Deoghar news : वार्षिक आय- व्यय का लेखा- जोखा पेश किया , प्रस्तावों पर बनी सहमति
झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर की मासिक बैठक संतोष कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में हुई, जिसमें सचिव ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया.
देवघर. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर की मासिक बैठक संतोष कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में हुई. मौके पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीरों पर बारी बारी से माल्यार्पण किया व उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. इसके बाद राम किशोर प्रसाद सिंह ने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान की दिशा में समाज के सदस्याें से पहल करने की उपलब्धियों को गिनाया, जबकि सचिव जयप्रकाश सिंह ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया. बैठक में वर्ष 2026 के लिए बजट और प्रमुख दिवसों के मनाये जाने की सूची तय की गयी. इसके अलावा विगत चार माह से जिला स्तरीय स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन पेंशनर भवन में नहीं होने पर सचिव ने चिंता जतायी. इस संबंध में सिविल सर्जन देवघर को पत्र लिखकर शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया गया. मौके पर सचिव के अलावा रामेश्वर सिंह, राम किशोर प्रसाद सिंह, सुभाष शेखर सिन्हा, गंगाधर सिंह, अवध बिहारी प्रसाद, रवींद्र सिंह, रामाज्ञा दुबे, अरुण कुमार ठाकुर, श्रीनिवास सिंह, रत्नेश्वर प्रसाद, एके पांडेय, दीपक कुमार लाल, श्रवण कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, राम पुकार पासवान, शशि शेखर सिंह, सुनील कुमार साह, विजय सिन्हा, मुद्रिका प्रसाद सिंह, सत्यजीत सिंह आदि मौजूद थे. *पेंशनर कल्याण समाज की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
