बाबा धाम : देवघर से बाबा वैद्यनाथ की महाआरती का सीधा प्रसारण केवल प्रभात खबर डॉट कॉम पर

देवघर : श्रावणी मेला अब अंतिम पड़ाव पर है. पहले ही दिन से हम लगातार बाबाधाम में होने वाले संध्या आरती का सीधा प्रसारण कर रहे हैं. आप आज भी शाम साढ़े सात बजे हमारे वेबसाइट व फेसबुक पेज पर लाइव महाआरती देख सकते हैं. आप धूप -दीप, ढोल की आवाज केसाथ भक्तिमय माहौल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 6:40 PM

देवघर : श्रावणी मेला अब अंतिम पड़ाव पर है. पहले ही दिन से हम लगातार बाबाधाम में होने वाले संध्या आरती का सीधा प्रसारण कर रहे हैं. आप आज भी शाम साढ़े सात बजे हमारे वेबसाइट व फेसबुक पेज पर लाइव महाआरती देख सकते हैं. आप धूप -दीप, ढोल की आवाज केसाथ भक्तिमय माहौल का आप आनंद उठा सकते हैं.

सोमवार से ही शुरू हुआ श्रावण मास सोमवार को ही समाप्‍त हो रहा है. पिछले चार सोमवारी को बाबा धाम में जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्‍या लगातार बढ़ती रही है.