देवघर निवासी राजनारायण का अफ्रीका के मोजाम्बिक में निधन

देवघर : जिले के निवासी राजनारायण नारेन का मोजाम्बिक में दो अगस्त को मौत हो गयी.बताया जा रहा है कि मार्निंग वॉक के लिए निकले थे, उस दौरान स्कूल बस ने धक्का मार दिया.... राजानारायण का घर देवघर के रेड रोज स्कूल के समीप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 4:31 PM

देवघर : जिले के निवासी राजनारायण नारेन का मोजाम्बिक में दो अगस्त को मौत हो गयी.बताया जा रहा है कि मार्निंग वॉक के लिए निकले थे, उस दौरान स्कूल बस ने धक्का मार दिया.

राजानारायण का घर देवघर के रेड रोज स्कूल के समीप है.