देवघर के मधुपुर से 10 हजार रुपये घूस लेते मुखिया गिरफ्तार

मधुपुर : प्रखंड के साप्तर पंचायत की मुखिया शोभा देवी को एसीबी दुमका की टीम ने विकास योजना के एवज में 10 हजार रुपये घुस लेते मंगलवार को गिरफ्तार किया है. मुखिया की गिरफ्तारी लालजी दास के शिकायत पर शहर के कुण्डू बंगला स्थित आवास से हुई है. 5 लाख के कलभट्ट निर्माण के विपत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 6:15 PM

मधुपुर : प्रखंड के साप्तर पंचायत की मुखिया शोभा देवी को एसीबी दुमका की टीम ने विकास योजना के एवज में 10 हजार रुपये घुस लेते मंगलवार को गिरफ्तार किया है. मुखिया की गिरफ्तारी लालजी दास के शिकायत पर शहर के कुण्डू बंगला स्थित आवास से हुई है. 5 लाख के कलभट्ट निर्माण के विपत्र भुगतान के लिए पैसे लेने का आरोप है.