Deoghar News : बाबा मंदिर के 18 दानपात्रों से निकले 10.60 लाख रुपये, विदेशी मुद्रा भी शामिल

बाबा मंदिर में शुक्रवार को मंदिर प्रशासन ने प्रांगण स्थित 18 दानपात्रों को खोलकर उनकी गिनती की. कड़ी सुरक्षा में ये दानपात्र खोले गये, जिनमें से 10,60,376 रुपये निकले.

By Sanjeev Mishra | November 14, 2025 7:38 PM

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में शुक्रवार को मंदिर प्रशासन ने प्रांगण स्थित 18 दानपात्रों को खोलकर उनकी गिनती की. कड़ी सुरक्षा में ये दानपात्र खोले गये, जिनमें से 10,60,376 रुपये निकले. इसके अलावा नेपाली मुद्रा में 1540 रुपये, डॉलर 21, कैनेडियन डॉलर 50 और पाउंड 10 की दान राशि भी प्राप्त हुई. मंदिर प्रशासन ने दानपात्रों से निकली राशि को पूरी तरह से पारदर्शिता से गिना और उसे सुरक्षित तरीके से मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया. दानपात्रों को खोलने की प्रक्रिया दिन के 11 बजे से स्टोर इंचार्ज संतोष पंडित ने शुरू की. दानपात्रों से निकली राशि को बोरे में रखकर सुरक्षा के साथ मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया. यहां पर दंडाधिकारी डॉ विवेक कश्यप की देखरेख में गिनती शुरू की गयी. इस कार्य में मंदिर कर्मचारियों में लेखापाल संजय सुमन सिन्हा, नंदलाल झा, चंदन कुमार, आदित्य फलहारी, चंदन कुमार, रमेश मिश्र, दिनेश मिश्र, विजय झा, सुबोध वर्मा, भोला भंडारी सहित होमगार्ड के जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है