टंडवा में जीरो कट बिजली मिलेगी : सांसद
सांसद कालीचरण सिंह ने शनिवार को पकरी बरवाडीह ग्रिड से टंडवा सब स्टेशन तक 33 केवीए फीडर की आधारशिला रखी
टंडवा. सांसद कालीचरण सिंह ने शनिवार को पकरी बरवाडीह ग्रिड से टंडवा सब स्टेशन तक 33 केवीए फीडर की आधारशिला रखी. मौके पर विधायक कुमार उज्ज्वल उपस्थित थे. इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि टंडवा के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द पूरा होने जा रहा है. कहा कि समय से काम पूरा होगा, जिससे टंडवा में जीरो कट बिजली मिलेगी. उन्होंने पूर्व विधायक किसुन दास के इस कार्य मे भागीदारी व भूमिका की सराहना किया, कहा कि जनता की मांगों को पूरा करना हमारा परम कर्तव्य है. आज सभी लोगोंं के प्रयास से एनटीपीसी 14 करोड़ की लागत से यह कार्य कराने जा रही है. विधायक ने कहा कि टंडवा में बिजली लोकल ट्रेन की तरह रुक-रुक कर आती है. इस कार्य के पूरा होने के बाद टंडवा के लोगो को एक्सप्रेस ट्रेन की तरह बिजली मिलेगी. बिजली विभाग डीजीएम अगयनेश कुमार ने कहा कि जेबीएनल की देखरेख में छह माह में कार्य पूरा होगा. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री मिथलेश कुमार गुप्ता, विनय सिंह, सुनील चौरसिया, एनटीपीसी एजीएम एचआर नीरज राय, आर मीना, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह, संवेदक अरिहंत जैन, अक्षयवट पांडेय, गोविंद तिवारी, शशि चौरसिया, शिव प्रसाद गुप्ता, विजय चौबे, विकास मालाकार समेत कई उपस्थित थे. बता दे कि पूर्व विधायक ने टंडवा को 24 घंटे बिजली मिले, इसे लेकर आंदोलन किया था. जिसका फल आज मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
