मरीज को खटिया पर टांग ग्रामीण जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में हो गयी मौत
करमा पंचायत के डुमरियाटांड़ गांव निवासी लकवा से ग्रसित वृद्ध व्यक्ति रामेश्वर भुइयां (65) की मौत हो गयी.
मयूरहंड. करमा पंचायत के डुमरियाटांड़ गांव निवासी लकवा से ग्रसित वृद्ध व्यक्ति रामेश्वर भुइयां (65) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दोबारा लकवा की चपेट में आने पर वृद्ध को इलाज के लिए परिजन खटिया लाद कर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजन मृत व्यक्ति का शव खटिया पर लेकर पुनः कीचड़, पगडंडी व खराब रास्ते होते हुए घर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पक्की सड़क नहीं है. बरसात में गांव टापू बन जाता है. गांव तक वाहन नहीं पहुंचने की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. समय पर अस्पताल पहुंचने पर यदि इलाज होता, तो वृद्ध की जान बच सकती थी. ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. मुखिया रामनाथ यादव ने कहा कि बरसात के दिनों में गांव के लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ती है. उपायुक्त कीर्तिश्री जी को आवेदन देकर डुमरियाटांड़ गांव में प्राथमिकता के आधार पर सड़क बनवाने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
