जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ा, भगवान ने अवतार लिया

प्राण-प्रतिष्ठा सह रूद्रचंडी महायज्ञ का सातवां दिन

By DEEPESH KUMAR | May 8, 2025 7:44 PM

प्राण-प्रतिष्ठा सह रूद्रचंडी महायज्ञ का सातवां दिन

पत्थलगड्डा. नावाडीह बाजोबार स्थित मोरशेरवा पहाड़ी में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री अष्टभुजी दुर्गा माता, शिव, हनुमत, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्रचंडी महायज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. महायज्ञ के सातवें दिन बुधवार को प्रवचन सुनने काफी संख्या में लोग पहुंचे. प्रवचनकर्ता देवी गौरी प्रिया ने श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गोकुल का वर्णन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया. कहा कि गोकुल में भगवान श्रीकृष्ण ने कई लीलाएं की. माखन चोरी के बहाने गोपियों के मन की चोरी की. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने से कंस को अपने मृत्यु की आशंका हुई, तो उसने पुतना जैसी राक्षसी को दूध पिलाने के लिए भेजा, जिसका भगवान कृष्ण ने वध कर दिया. अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ा, भगवान ने अवतार लिया. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सदस्य व ग्रामीण लगे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है