तीन माह से जलमीनार खराब, पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण
प्रखंड के कसारी पंचायत के पन्नवाटांड़ टोला में तीन माह से जलमीनार खराब है. इस वजह से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
सिमरिया. प्रखंड के कसारी पंचायत के पन्नवाटांड़ टोला में तीन माह से जलमीनार खराब है. इस वजह से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण जहां तहां से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं. वहीं ग्रामीणों को पानी पीने के साथ साथ नहाने कपड़े धोने के लिए परेशानी हो रही है. यह जलमीनार 15 वी वित्त योजना से लगी थी. उक्त जलमीनार पर टोला के लगभग 300 सौ लोग आश्रित हैं. ग्रामीण कैलाश यादव, लोकेश गंझू, निर्मल गंझू व गोपाल गंझू ने बताया कि जलमीनार खराब होने से हरेक दिन पानी के लिए दिक्कत हो रही है. घर से 200 मीटर दूर स्थित चापाकाल व कुआं से पानी लाकर पी रहे है. जलमीनार खराब होने की जानकारी मुखिया व पीएचइडी विभाग को दी गयी, लेकिन अब तक दुरुस्त कर पेयजल की सप्लाई नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से पहल कर खराब जलमीनार को बनाकर पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
