प्रधान जिला जज ने महादेव मठ में की पूजा-अर्चना
इस दौरान जिला जज ने कुंदा किला के बारे में जानकारी ली.
कुंदा. चतरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभु लाल साव ने रविवार को महादेव मठ में पूजा-अर्चना की. उनके साथ डालसा के सचिव तालकेश्वर दास, एडीजे चतुर्थ सराज प्रकाश ठाकुर समेत कई अधिकारी थे. इस दौरान जिला जज ने कुंदा किला के बारे में जानकारी ली. उन्होंने महादेव मठ की ऐतिहासिक महत्व को समझा और इसके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर लोगों ने उनका अभिनंदन किया. भ्रमण के दौरान जिला जज ने कहा कि महादेव मठ एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है, जिसका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेवारी है. मौके पर कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह दल-बल के साथ मुस्तैद रहे. इस अवसर पर एसआई श्रीकांत पांडेय, एएसआई सोमारू राम, नागेश्वर पंडित, सुरेंद्र सिंह, अधिकार मित्र अजीत कुमार, संजय चौधरी, मुन्ना दास, अमलेश कुमार,किरण देवी, चौकीदार मिथिलेश कुमार, रूबी कुमारी, मिथलेश यादव,मुकेश कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
