कॉलेज में बरती गयी अनियमितता की जांच मांग की
कहा है कि डीइओ ने उन्हें नियमानुसार दो साल का सेवा विस्तार से वंचित कर एक नन टिचिंग स्टाॅफ को प्रभारी प्राचार्य बनाया है.
चतरा. रामनारायण स्मारक इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य युगेश्वर राम ने उपायुक्त को आवेदन देकर कॉलेज में बरती जा रही अनियमितता की जांच करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि डीइओ ने उन्हें नियमानुसार दो साल का सेवा विस्तार से वंचित कर एक नन टिचिंग स्टाॅफ को प्रभारी प्राचार्य बनाया है. कॉलेज में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के पद तीन हैं, जबकि 16 कर्मचारी नियुक्त हैं. कई की नियुक्ति अवैध है. सभी के प्रमाण पत्र फर्जी हैं. युगेश्वर राम ने उपायुक्त से उक्त बिंदुओं की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव व जैक के अध्यक्ष को भेजी है. दूसरी ओर डीइओ दिनेश मिश्र ने कहा कि यांचा कुमारी नन टिचिंग स्टाॅफ नहीं, बल्कि व्याख्याता हैं. सीनियर व्याख्याता होने के कारण उन्हें प्राचार्य बनाया गया है. जो आरोप लगाये जा रहे हैं, वे निराधार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
