3.120 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल
पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापेमारी अभियान
कार्रवाई: पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापेमारी अभियान : पुलिस को देखते ही भागने लगे दोनों संदिग्ध : पुलिस की टीम ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा चतरा. नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. कई लोग पकड़े जा रहे हैं, उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी तस्कर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. आये दिन कहीं न कहीं अफीम व गांजा की खरीद-बिक्री का मामला सामने आ रहा है. सूचना पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के लोटार डैम से रोहमर जाने वाले रास्ते से 3.120 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी पप्पू कुमार (पिता कैलाश यादव) व पांडेय टोला निवासी बबलू कुमार महतो (पिता स्व लाटो महतो) के रूप में की गयी. इनके पास से अफीम के अलावा दो मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि लोटार डैम के आसपास कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री के उद्देश्य से पहुंचने वाले हैं. सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोटार डैम से रोहमर जाने वाले रास्ते पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो लोग संदिग्ध स्थिति में दिखे. पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों के पास सफेद प्लास्टिक की थैली में 3.120 किलो अफीम बरामद की गयी. इस संबंध में गिद्धौर थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया. पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्करी के दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा गिद्धौर थाना प्रभारी शिवा यादव, एएसआई विद्यानंद शर्मा, रंजय कुमार सिंह व अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
