क्विज में सतीश कुमार को मिला पहला स्थान
जिला स्तरीय क्विज में दिखी बच्चों की प्रतिभा
: जिला स्तरीय क्विज में दिखी बच्चों की प्रतिभा सिमरिया. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को जिला स्तरीय क्विज का आयोजन किया गया, जिसका संचालन प्राचार्या अंबुजा राजलक्ष्मी ने किया. क्विज में सभी प्रखंडों के विद्यालयों से कक्षा नवम के बच्चे शामिल हुए. वक्ता सिद्धेश्वर पांडेय ने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर है. इस अवसर का लाभ उठायें और जिला में अपना परचम लहरायें. बिरजू रजक व डॉ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया. क्विज का मूल्यांकन निर्णायक मंडली द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम सतीश कुमार (गिरी जनता प्लस टू उवि पत्थलगड्डा), द्वितीय रूपा कुमारी (प्लस टू हाई स्कूल अरूगेरवा), तृतीय सक्षम कुमार (एसएस प्लस टू हाई स्कूल टंडवा) रहे. मौके पर ट्रेनर्स धीरेंद्र कुमार, मनीष रंजन, आशीष कुमार सिन्हा, कार्तिक कुमारी , अशोक कुमार दांगी, गगन कुमार,पुरुषोत्तम कुमार सिंह, बिरजू रजक, सिद्धेश्वर पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
