बिरहोर परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण
खाद्यान्न का वितरण डाकिया योजना के तहत किया गया.
गिद्धौर. प्रखंड के जपुआ गांव के 20 बिरहोर परिवारों के बीच शनिवार को खाद्यान्न का वितरण किया गया. खाद्यान्न का वितरण डाकिया योजना के तहत किया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पीएलवी सुरेश प्रसाद राणा, ऑपरेटर मो सलमान समेत अन्य उपस्थित थे.
नीलगाय ने फसल को किया बर्बाद
गिद्धौर. नीलगाय ने शुक्रवार की रात नयाखाप व बड़कीटांड़ में उत्पात मचाया है. पांच एकड़ में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. किसान ब्रह्मदेव यादव, अशोक दांगी, गणपत दांगी, जानकी यादव, अनिल दांगी समेत अन्य ने बताया कि रात में नीलगाय ने खेतों में घुस कर गेहूं, मटर, आलू, गोभी, भिंडी समेत अन्य की फसलों को बर्बाद कर दिया. किसानों ने वन विभाग से नीलगाय को क्षेत्र से भगाने व मुआवजा की मांग की है.35 किसानों के बीच चना किट का वितरण
कुंदा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत शनिवार को जेएसएलपीएस कार्यालय में सखी मंडल की 35 किसानों के बीच चना किट का वितरण किया गया. प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, बीपीएम सत्येंद्र कुमार, बीटीएम इंद्रजीत शेखर, एटीएम जयंत कुमार ने चना किट का वितरण किया. महिला किसानों को चना किट से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. साथ ही लगाने की विधि बतायी गयी. इस मौके पर आइपीआरपी नीतीश कुमार समेत अन्य लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
