ग्राम सभा का विरोध करने का लिया निर्णय
सराढू पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक
: सराढू पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक टंडवा. सराढू पंचायत भवन में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता उप मुखिया राजेश साव ने की. बैठक में संघमित्रा कोल परियोजना में वन भूमि व जीएमजेजे भूमि के अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर होने वाली ग्राम सभा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि अंचल कार्यालय द्वारा सराढू पंचायत के कुंडी कुडलौगा व सराढू में 16, 17 व 18 दिसंबर को ग्राम सभा बुलायी गयी है. जिसमें संघमित्रा कोल परियोजना को लेकर वन भूमि व जीएमजेजे जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र ग्राम सभा के माध्यम से लेने की बात कही गयी है. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिलते ही ग्राम सभा से पूर्व पंचायत स्तरीय बैठक कर संघमित्रा परियोजना को लेकर किसी भी शर्त पर एनओसी नहीं देने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि जीएमजेजे जमीन जिसका वर्षों से जोत आबाद कर रहे हैं, सीसीएल रैयतों को उसका मुआवजा भी नहीं देती. ग्रामीणों ने तीनों गांव में आयोजित ग्राम सभा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. संचालन पाली महतो ने किया. मौके पर मुखिया सीता देवी, पूर्व प्रमुख सीताराम साहू, हुलश साहू, धनेश्वर गंझू, तुलेश्वर यादव, लखन साहू, रामनंदन साहू, सुबोध सिंह मेघनाथ यादव ,पंकज साहू, जगदीश महतो, महेंद्र महतो,मो अफजल,संजीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
