चतरा जिला भाजपा मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा

चयनित मंडल अध्यक्षों का पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत

By DEEPESH KUMAR | December 14, 2025 9:10 PM

: चयनित मंडल अध्यक्षों का पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत चतरा. भाजपा जिला संगठनात्मक चुनाव की घोषणा की गयी. प्रदेश चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने जिला पर्यवेक्षक की सहमति के बाद मंडल अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की घोषणा की है. पिपरवार के मंडल अध्यक्ष रामलाल महतो, गिद्धौर के प्रेमचंद्र यादव, लावालौंग के खगेश्वर साहू, पत्थलगड्डा के सतीश कुमार, बगरा के गणेश कुमार सिंह, इटखोरी के कमलेश कुमार सिंह, मिश्रौल की देवयंती देवी, चतरा नगर के संजय प्रजापति, चतरा ग्रामीण के सुबोध कुमार सिंह, प्रतापपुर के विनोद यादव, पांडेयपुरा के सत्येंद्र कुमार सिंह, जोरी की गायत्री देवी, कुंदा के दिलेश्वर सिंह भोगता को मंडल अध्यक्ष बनाया गया. सभी नवचयनित मंडल अध्यक्ष का तपेज स्थित पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया. मौके पर प्रदेश प्रभारी सीमा कुशवाहा, सह प्रभारी मनोज महतो वाजपेयी, जिला प्रभारी नवीन साह, प्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, जिला मीडिया प्रभारी काली यादव समेत कई उपस्थित थे. नवचयनित मंडल अध्यक्षों को सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है