आर्म्स एक्ट के फरार वारंटी को भेजा गया जेल

सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए आर्म्स एक्ट के फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By ANUJ SINGH | August 7, 2025 7:46 PM

चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए आर्म्स एक्ट के फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी राजकुमार गंझू मलिया गांव का रहनेवाला है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि वर्ष 2007 में वह हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था. जमानत मिलने के बाद से लंबे समय से फरार चल रहा था. छापामारी अभियान चलाते हुए उसे घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है