बाइक को बचाने के चक्कर में वैन पेड़ से टकरायी, दस महिला मजदूर घायल
थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर लोबगा सड़क में बुधवार को एक पिकअप वैन बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी.
12 सीएच 4- घटनास्थल पर घायल पड़े लोग. सिमरिया. थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर लोबगा सड़क में बुधवार को एक पिकअप वैन बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. जिससे पिकअप वैन में सवार दस महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों में लोबगा गांव निवासी जगनिया देवी, यशोदा देवी, जेठानी देवी, खुशबू देवी, पूनम कुमारी, मंगरी देवी, मनीषा कुमारी, उर्मिला देवी, धनेश्वरी देवी व इचाक खुर्द गांव निवासी सीमा कुमारी शामिल हैं. लोगों ने घायलों को उठा कर रेफर अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल जेठानी देवी, पूनम कुमारी, मनीषा कुमारी, उर्मिला देवी व धनेश्वरी कुमारी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं अपने घर से पिकअप वैन में सवार होकर धान काटने के लिए सिमरिया आ रही थीं. इस दौरान बानासाडी गांव निवासी परमेश्वर पासवान अपनी पत्नी को लेकर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लोबगा जा रहे थे. इस बीच मोड़ में पिकअप वैन चालक उनकी बाइक को बचाने के चक्कर में वैन अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से जा टकराया. घटना में कई पिकअप वैन के नीचे कई मजदूर दब गये थे. जिसे राहगीरों के द्वारा निकाला गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया. वहीं पिकअप वैन क्षतिग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
