मलेरिया से बचाव के लिए दवा का करें इस्तेमाल: पासवान

सदर अस्पताल परिसर में रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरूआत की गयी.

By ANUJ SINGH | August 10, 2025 6:52 PM

चतरा. सदर अस्पताल परिसर में रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरूआत की गयी. मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान, सीएस डॉ जगदीश प्रसाद, जिला उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डीपीएम संगीता एक्का व वीवीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार ने फाइलेरिया की दवा खाकर अभियान की शुरूआत की. मुख्य अतिथि ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव आसान है. यदि हर व्यक्ति समय पर दवा ले और मच्छर नियंत्रण का उपाय अपनाये, तो फाइलेरिया से बचा जा सकता है. सीएस ने कहा कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल समेत अन्य बूथों पर फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. उन्होंने सभी नागरिकों से दवा का सेवन अवश्य करने की बात कही. वीभीडी कंसल्टेंट ने कहा कि दस से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान 11.57 लाख 194 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान को लेकर 1486 बूथ व 2972 प्रशिक्षित कर्मियों को लगाया गया है. उन्होंने आमलोगों से मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की बात कही. मौके पर समाजवेसी अनिल सिंह, पिरामल फाउंडेशन के जिला स्तरीय टीम व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है