UPSC Result: चतरा के अभिनव प्रकाश ने यूपीएससी में मारी बाजी, मिला 279वां रैंक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की 2022 की परीक्षा में झारखंड के चतरा जिले के अभिनव प्रकाश ने भी सफलता हासिल की है. अभिनव को ऑल इंडिया में 279 रैंक मिला है. जानें अभिनव ने कैसे हासिल की सफलता. कैसे की परीक्षा की तैयारी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2023 5:35 PM

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में झारखंड के चतरा जिले के अभिनव प्रकाश ने भी बाजी मारी है. उसने 279वां रैंक मिला है. अभिनव प्रकाश चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के गोदोबार गांव के निवासी हैं. उनके पिता का नाम मनोज सिंह है. यूपीएससी में अभिनव की सफलता से प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि वह शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है.

गया, बोकारो और दिल्ली से अभिनव प्रकाश ने की पढ़ाई

अभिनव प्रकाश ने हालांकि चतरा से पढ़ाई नहीं की. उसने गया, बोकारो और दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी में भी सफलता हासिल की है. उसने गया स्थित ज्ञान भारती से मैट्रिक की परीक्षा पास की. इंटर की पढ़ाई अभिनव ने बोकारो में की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.

तीन साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था अभिनव

दिल्ली में रहकर ही वह तीन वर्षों से यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. झारखंड के अभिनव प्रकाश को दूसरे प्रयास में सफलता मिली है. उसकी सफलता से पूरे परिवार और आसपास के लोगों में खुशी की लहर है. घर वालों के साथ-साथ गांव के लोग भी एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. अभिनव के पिता मनोज सिंह एक साधारण किसान हैं.

खेती करके मनोज सिंह ने बेटे अभिनव को पढ़ाया

मनोज सिंह ने खेती करके अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया. अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजन व गुरुजनों को दिया है. अभिनव ने बताया कि लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी. कहा कि जिस किसी को यूपीएससी की तैयारी करना है, वह मन लगाकर पढ़ें. अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के अनुरूप तैयारी करें.

Also Read: डीजीपी नियुक्ति मामला : यूपीएससी को नियुक्ति की वैधानिकता जांचने का अधिकार नहीं, झारखंड सरकार ने यूपीएससी को भेजा जवाब

अभिनव की सफलता पर परिवार को लोग दे रहे बधाई

अभिनव की सफलता पर राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य और अन्य लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है. इन सभी ने अभिनव के माता-पिता को उनके बेटे की सफलता पर बधाई दी है. बता दें कि आज ही यूपीएससी परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी हुआ है. इशिता किशोर ने देश में टॉप किया है, जबकि बिहार की गरिमा लोहिया सेकेंड टॉपर बनी है. तीसरे नंबर पर उमा हरित एन रहीं.

Next Article

Exit mobile version