बिजली का खंभा गिरने से बच्चे की मौत, मां घायल
पेड़ की डाली तार पर गिरी, जिससे टूट गया खंभा
: पेड़ की डाली तार पर गिरी, जिससे टूट गया खंभा : डाली काट रहा व्यक्ति घटना के बाद से है फरार प्रतापपुर. प्रखंड की टंडवा पंचायत के अशनाही गांव में शनिवार की शाम बिजली का खंभा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां रिंकू देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृत बच्चे की पहचान फुलदेव यादव के तीन वर्षीय पुत्र रूस्तम कुमार के रूप में की गयी. घायल महिला को पहले शेरघाटी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव में एक पीपल का पेड़ है, जिसकी डाली गांव का ही एक व्यक्ति काट रहा था. इसी बीच डाली बिजली के तार पर गिर गयी, जिससे खंभा टूट कर बच्चे पर गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद से पेड़ की डाली काट रहा व्यक्ति फरार है. मृतक के पिता पंजाब के सिरसा में मजदूरी करते हैं. रुस्तम घर का इकलौता बेटा था. वहीं तीन बेटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
