शिक्षित महिलाएं ही सशक्त समाज का कर सकती हैं निर्माण

वक्ताओं ने कहा कि नारी केवल एक महिला नहीं, बल्कि परिवार, समाज व राष्ट्र की चेतना है

By DEEPESH KUMAR | December 21, 2025 9:14 PM

चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के बैनर तले पीतिज पंचायत भवन में नारी शक्ति विषय पर सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंधरिया पंचायत की मुखिया कुमारी अनिता यादव, शिक्षिका हर्षदा चौबे, ज्योति शरण व सप्तशक्ति की संयोजिका रवि प्रभा ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा कि नारी केवल एक महिला नहीं, बल्कि परिवार, समाज व राष्ट्र की चेतना है. आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नारी के भीतर निहित शक्ति को जागृत करना है. मुखिया ने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका सर्वोपरी है. शिक्षित महिलाएं ही सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकती हैं. कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. मौके पर प्राचार्य रमेश कुमार सिंह, सचिव संजय सिन्हा, शिक्षक राजेश कुमार, अंजु कुमारी समेत कई उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिवानी कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है