दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल

राजपुर पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सदर अस्पताल चतरा भेज दिया.

कान्हाचट्टी. कान्हाचट्टी-ऊंटा मोड़ स्थित सवैयागड़ा के पास सोमवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. एक बाइक के चालक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, ऊंटा मोड़ की ओर बुलेट चालक आ रहा था, वहीं विपरीत दिशा से बाइक आ रही थी.

आठ महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

गिद्धौर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आठ महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जायसवा, डॉ विनोद कुमार ने बंध्याकरण किया. इस दौरान बताया गया कि परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण किया गया है. सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मौके पर बीपीएम मारूफ खान समेत एएनएम समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >