हंटरगंज में अलग-अलग घटना में दो की मौत

प्रखंड में अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हुई है.

By VIKASH NATH | October 30, 2025 7:35 PM

हंटरगंज. प्रखंड में अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हुई है. एक की मौत तालाब में डूबने से तो दूसरा करंट की चपेट में आने से हुई है. पहली घटना भोजपुर गांव की है, जहां दो दिन से लापता जितेंद्र यादव (45) का शव गांव से सटे बांझी टोला स्थित तालाब में गुरुवार सुबह मिला. वह मंगलवार की शाम अपने घर से निकला था, जो वापस नहीं लौटा था. परिजन खोजबीन कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उसका शव तालाब में देखा और इसकी जानकारी परिजनों को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ वहां पहुंच कर शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. लोग आशंका जता रहे हैं कि जितेंद्र शौच के लिए तालाब के पास गया होगा, इस दौरान डूब गया होगा. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं दूसरी घटना तिलहेत गांव में घटी. जिसमें गुरुवार को शौच के लिए जा रहे मंटू कुमार भारती (32) की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी. मंटू अपने घर से गांव के टांड की ओर शौच करने जा रहा था. इस दौरान झूलते हुए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है