हादसे में महिला सहित दो घायल

हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित डाटमी गांव के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार रानीगंज निवासी मंजूर आलम व उनकी रिश्तेदार सलमा परवीन गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 8:09 PM

हंटरगंज. हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित डाटमी गांव के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार रानीगंज निवासी मंजूर आलम व उनकी रिश्तेदार सलमा परवीन गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सलमा परवीन को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर रानीगंज से डाटमी गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इस दौरान एक वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद वाहन चालक भाग निकला.

कार दुर्घटनाग्रस्त, छह लोग घायल

मयूरहंड. प्रयागराज से रांची जा रही कार शनिवार दोपहर में पचमों मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में कार पर सवार छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सभी महाकुंभ में स्नान कर वापस रांची जा रहे थे. तभी पचमों मोड़ के समीप वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल रामसेवक यादव ने बताया कि वाहन का एयरबैग खुलने से सभी की जान बच गयी. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिये रांची भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है