कैल भारती हत्याकांड में दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
थाना पुलिस ने बरवा कोचवा में वृद्ध कैल भारती हत्याकांड के मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रतापपुर. थाना पुलिस ने बरवा कोचवा में वृद्ध कैल भारती हत्याकांड के मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बरवा कोचवा गांव निवासी पंकज भारती (पिता-रामबली भारती) व भोला भारती (पिता-अर्जुन भारती) शामिल हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से लथपथ कपड़े को भी बरामद किया है. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने रविवार को घटना का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कैल भारती व उसके गोतिया में अंधविश्वास का मामला कई वर्षो से चल रहा था. पुलिस के अनुसार पंकज भारती के छोटे भाई की गर्भवती पत्नी की मौत छह माह पूर्व हो गयी थी. परिवार ने इसका आरोप कैल भारती पर लगाया था. पंकज की पत्नी भी गर्भवती थी. ऐसे में कुछ अनहोनी नहीं हो, इसे लेकर पंकज, अंकज भारती व भोला भारती ने साजिश रची और कैल भारती की हत्या कर दी. प्लानिंग के तहत तीनों घटना के एक सप्ताह पहले से घर छोड़ ससुराल में रह रहे थे. गत 18 जुलाई की रात तीनों बाइक से बरवाकोचवा गांव पहुंचे और बाइक को जंगल में छुपा दिया. उसके बाद कैल भारती के घर पहुंचे. खाट पर उसे सोया देख अचानक लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया, जिससे कैल भारती अचेतावस्था में हो गया. अचेत होते ही तीनों ने मिलकर चाकू से गला रेत उसकी हत्या कर दी. इसके बाद चाकू से शरीर के विभिन्न हिस्सों में भी वार किये. घटना के बाद तीनों फरार हो गये थे. पुलिस के अनुसार मोबाइल ट्रेस के बाद उनके घर से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अंकज अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा एसआइ जुबैरल गुड़िया समेत जिला बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
