टीएसपीसी का उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद

लावालौंग पुलिस ने खामडीह जंगल में छापेमारी करते हुए टीएसपीसी के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | August 9, 2025 8:32 PM

चतरा. लावालौंग पुलिस ने खामडीह जंगल में छापेमारी करते हुए टीएसपीसी के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार उग्रवादी जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू लावालौंग थाना क्षेत्र के कनवातरी गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक देसी कट्टा, तीन देसी राइफल, 92 कारतूस, दो मोबाइल, एक सीम, एक पोस्टर समेत वर्दी व बैग मिले हैं. एसपी सुमित कुमार खंडेलवाल ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी उग्रवादी जमादर गंझू खामडीह के जंगल में हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में छापामारी अभियान चलाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हथियार, कारतूस व अन्य सामान बरामद किये गये. एसपी के अनुसार वह टंडवा, लावालौंग, सिमरिया, हजारीबाग, चतरा समेत अन्य क्षेत्रों में रंगदारी वसूलने का काम करता था. वह पूर्व में कोहराम के दस्ते के साथ काम करता था. फिलहाल कबीर गंझू के साथ काम कर रहा था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट व सीएलए का मामला दर्ज है. इनमें सदर थाना में एक, टंडवा में दो, लावालौंग में एक व सिमरिया थाना में एक मामला दर्ज है. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. इस संबंध में लावालौंग थाना कांड संख्या 57/25 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. एसपी ने उग्रवादियों से सरेंडर कर आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की अपील की. छापामारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार, सूर्यप्रताप सिंह, वाजिद अली व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है