मीरपुर गांव में मुख्य समस्या सड़क, जर्जर सड़क से आवागमन में होती हैं परेशानी

प्रखंड के मीरपुर गांव में बुधवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने खुल कर क्षेत्र की समस्या रखी.

By VIKASH NATH | July 9, 2025 4:06 PM
an image

09 सीएच 1- कार्यक्रम में शामिल लोग 2- जर्जर सड़क 3- महेंद्र उजाला 4- रविंद्र पासवान 5- प्रमोद यादव 6- मो कलीम अंसारी प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हंटरगंज. प्रखंड के मीरपुर गांव में बुधवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने खुल कर क्षेत्र की समस्या रखी. कहा कि गांव में सबसे बड़ी समस्या सड़क की है. गोसाईडीह से शेयपुर गांव तक सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील है. जिससे आवास करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क शेरघाटी के जीटी रोड गोपालपुर मुख्य मार्ग के लिए काफी शॉर्ट-कर्ट रास्ता है. मात्र दस किमी की दूरी तय कर लोग गोसाईडीह से गोपालपुर जाते है. सड़क खराब होने के कारण लोग दूसरे रास्ते डोभी होकर गोपालपुर जाना पड़ता हैं, जिसमें 10 के जगह 25 किमी दूरी तय करना पड़ता है. जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. सड़क में बने गड्ढे में बारिश का पानी का जमाव हो गया है. जर्जर सड़क के कारण हमेशा दुर्घटना हो रही है. दुर्घटना में कई लोग घायल हो चुके है. सड़क निर्माण को लेकर दो साल पूर्व टेंडर हुआ था, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. सड़क जर्जर रहने से मीरपुर के अलावा आमीन, भागेबार, खरौना, मायापुर, गौसपुर, सैयपुर समेत अन्य गांव के लोग भी प्रभावित हो रहे है. गांव के लोग जर्जर सड़क के अलावा पानी, बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है. लोगो ने कहा सिर्फ आश्वासन मिल रहा हैं : महेंद्र उजाला मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र उजाला ने कहा कि जर्जर सड़क निर्माण को लेकर कई बार सांसद, विधायक से मांग की गयी, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला. आज तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. बेकार पड़ा हैं जलमीनार : रवींद्र पासवान रविंद्र पासवान ने कहा कि गांव में लगा जममीनार सभी बेकार पड़ा हुआ है. जल नल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जलमीनार लगा था तो पानी की समस्या दूर होने की उम्मीद जगी थी. पानी जुगाड़ में परेशानी होती है. अस्पताल जाने में होती हैं परेशानी : प्रमोद यादव प्रमोद यादव ने कहा कि सड़क खराब रहने से गर्भवती महिलाओ व मरीजो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने में काफी परेशानी होती है. समय अधिक लग जाता है. गांव में सड़क के साथ-साथ नाली भी पूरी जर्जर हो गया है. सड़क पर बहता हैं गंदा पानी : कलीम अंसारी मो कलीम अंसारी ने कहा कि नाली खराब होने के कारण घर का गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिसके कारण सड़क से गुजरने में परेशानी होती है. सड़क व अन्य समस्याओं के समाधान किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version