सामंतवाद के खिलाफ होगी आरपार की लड़ाई

प्रखंड के चाडरम गांव में रविवार को कॉमरेड तेजनारायण यादव की स्मृति विशेष पर भाकपा की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | August 10, 2025 6:48 PM

सिमरिया. प्रखंड के चाडरम गांव में रविवार को कॉमरेड तेजनारायण यादव की स्मृति विशेष पर भाकपा की बैठक हुई. अध्यक्षता तापेश्वर यादव ने की. इस दौरान दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता व ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष अर्जुन कुमार मुख्य उपस्थित थे. पूर्व सांसद ने कहा आज से 40-45 साल पूर्व भी इस क्षेत्र में बिहार मुरारी जैसे सामंतवादी के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ी गयी थी. लड़ाई का नेतृत्व कामरेड तेजनारायण यादव ने किया था. कहा कि यदि खुशहाल ग्रामीणों को कोई अराजक तत्वों की ओर से परेशान किया जायेगा, तो वैसे लोगों को कुचलने का काम होगा. मौके पर जिला मंत्री गयानाथ पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मौके पर संगठन को धारदार बनाने के लिए 12 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. इसमें रामजतन गोप, संदीप यादव, तपेश्वर यादव, प्रकाश साव, देवगन गंझू, जगतु गंझू, विनोद भुइयां, केवल यादव, हरनाथ यादव, उदय कुमार यादव, रेवा भुइयां, माघो गंझू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है