ऑटो चालकों के कारण कौलेश्वरी मोड़ पर लगता है जाम

कौलेश्वरी मोड़ पर इन दिनों सड़त जाम से जनता हलकान है. इस रास्ते से आवाजाही करनेवाले लोग जाम से आये दिन परेशान रहते हैं.

By ANUJ SINGH | August 8, 2025 8:25 PM

हंटरगंज. कौलेश्वरी मोड़ पर इन दिनों सड़त जाम से जनता हलकान है. इस रास्ते से आवाजाही करनेवाले लोग जाम से आये दिन परेशान रहते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार जाम का मुख्य कारण सड़क पर टेंपो आड़े-तिरछे लगाना है. वाहन चालकों को जाम से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि टेंपो चालकों द्वारा मोड़ के पास ही वाहन लगाने से अधिक जाम होती है. ऐसे में कौलेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करनेवाले श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जाम के कारण यात्री बसें व अन्य वाहन घंटों फंसी रहती है. लोगों ने प्रखंड व पुलिस प्रशासन से कौलेश्वरी मोड़ के पास से टेंपो हटवाने व जाम से निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है