धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा

प्रखंड में गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मना. सभी जगह तिरंगा शान से फहराया गया. इस दौरान स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 8:01 PM

इटखोरी. प्रखंड में गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मना. सभी जगह तिरंगा शान से फहराया गया. इस दौरान स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. आदर्श डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख प्रिया कुमारी, गांधी नेहरू स्मारक स्थल में बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, इटखोरी चौक पर सीओ सविता सिंह, थाना परिसर में प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पूर्व डीएसपी रंजन चौधरी, केबी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार वर्मा, इटखोरी पंचायत भवन में मुखिया जुगेश्वर दांगी, आदर्श डीएवी स्कूल में प्रिंसिपल बेबी सिंह ,नवादा पंचायत सचिवालय में मुखिया बिकास सिंह, हलमत्ता पंचायत भवन में मुखिया आरती देवी, धनखेरी में मुखिया रीना देवी, मलकपुर में रीता देवी ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा भद्रकाली डिग्री कॉलेज, भद्रकाली इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय करनी ,स्टेट बैंक, बीओआई, पोस्ट ऑफिस, वन क्षेत्र कार्यालय समेत कई जगह झंडोत्तोलन हुआ.

बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल व आदर्श डीएवी स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया. इस मौके पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. आदर्श डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल बेबी सिंह के काबिलियत की लोगों ने तारीफ की. इनके निर्देशन में बच्चों ने तैयारी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है