बारिश से कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील, परेशानी

जिले में लगातार हो रही बारिश से कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है

By VIKASH NATH | October 31, 2025 6:09 PM

चतरा. जिले में लगातार हो रही बारिश से कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. कीचड़मय सड़क में पैदल चलना दूभर हो रहा है. सदर प्रखंड के चंगेर गांव की सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाने के कारण गांव के लोगो के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही है. गांव में जाने वाली दोनो सड़क कच्ची होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. गांव की आबादी करीब एक हजार से अधिक है. सड़क नहीं बनने से लोगो में सांसद, विधायक के प्रति नाराजगी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. लगातार बारिश से खपरैल घर ध्वस्त कुंदा. प्रखंड में 72 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. तेज बारिश व आंधी से कुंदा गांव के अमित कुमार शौंडिक के खपरैल घर पूरी तरह से धराशाही हो गया. जिससे घर में रखा अनाज, कपड़ा, गोदरेज क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे परिवार वालो को रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दूसरे के घर में किराया के मकान में रहने को मजबूर है. अमित ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पक्का मकान नहीं बना पा रहे थे. आवास का लाभ अब तक नहीं मिला है. बताया कि पिछले साल बारिश में घर का आधा हिस्सा गिर गया था, इस बार बारिश से पूरा घर ध्वस्त हो गया. कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहु घर पहुच कर निरीक्षण किया. उन्होंने अंचल अधिकारी से मिलकर आपदा राहत के तहत उचित मुवावजा दिलाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है