जिले में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नहीं ले रहा हैं नाम
जिले में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
चतरा. जिले में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज जिले के कई थाना के नाक के नीचे से काफी संख्या में अवैध कोयला लदा हाइवा व ट्रक गुजर रहा है. रात में जिला मुख्यालय होकर अवैध कोयला गुजर रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लातेहार क्षेत्र से कोयला लेकर हाइवा व ट्रक बालूमाथ, बगरा के रास्ते जिला मुख्यालय से होकर बिहार व अन्य राज्यों में जा रहा है. अवैध कोयला का उपयोग स्थानीय ईंट भट्ठो में भी उपयोग किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार वन विभाग व पुलिस पदाधिकारियों को अवैध कोयले की तस्करी की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अवैध कोयला लदा हाइवा व ट्रक को चार पाहिया वाहनो से स्कॉर्ट भी किया जा रहा है. अवैध कोयले की कारोबार से एक ओर तस्कर मालामाल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार को लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है. कुछ दिन पूर्व राजपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के एक ईंट भट्ठा के पास से कोयला लदा एक हाइवा को पकड़ा गया था, लेकिन कुछ घंटे में ही छोड़ दिया गया. फर्जी चालान के माध्यम से कोयले की तस्करी की जा रही है. साढ़े तीन माह से एक भी कार्रवाई नहीं हुई है. बता दें कि 25 जून 2025 को वन विभाग ने चतरा-बगरा मार्ग स्थित चेकनाका नंबर वन के पास से अवैध कोयले लदे 10 हाइवा को जब्त किया गया था. साथ ही स्कॉर्ट कर रही एक वाहन को भी जब्त किया गया. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
