अंगूठा लगवाकर डीलर नहीं दे रहा था राशन, हंगामा
प्रखंड के डुमरीकला, देवरिया, गोडवाली व कनौदी गांव के कार्डधारियों ने शुक्रवार को देवरिया जनवितरण प्रणाली दुकान में जमकर बवाल काटा.
हंटरगंज. प्रखंड के डुमरीकला, देवरिया, गोडवाली व कनौदी गांव के कार्डधारियों ने शुक्रवार को देवरिया जनवितरण प्रणाली दुकान में जमकर बवाल काटा. कार्डधारियों ने डीलर सत्येंद्र पासवान पर अनाज की कालाबाजारी का आरोप लगाया है. बताया कि तीन माह से अंगूठा लेकर अनाज नहीं दिया गया है. ई-पॉस मशीन से पर्ची भी नहीं निकाला जाता है. वेट मशीन में अनाज की जगह ईंट-पत्थर रख कर अंगूठा लिया जाता है. अनाज की मांग करने पर डीलर ने जब देने से इनकार किया, तब लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा किया. इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार से की गयी. सूचना पाकर एमओ वहां पहुंचे और कार्डधारियों से राशन वितरण से संबंधित जानकारी ली. जांच के दौरान आरोप सही पाया गया. जून, जुलाई व अगस्त माह के अनाज के लिए जिन कार्डधारियों से अंगूठा लगवाया गया है, उसे एमओ खुद पीडीएस दुकान में बैठ कर वितरण कराया. कार्डधारियों ने उपायुक्त के नाम एमओ को आवेदन सौंपा. इसमें कहा कि डीलर की ओर से हमेशा मनमानी की जाती है. निर्धारित मात्रा में अनाज नहीं देने की शिकायत की गयी. विरोध करनेवाले कार्डधारियों में प्रदीप कुमार, पंकज यादव, मो जावेद, मो इकबाल, अमरेश यादव, बिहु साव, राजेंद्र यादव, मो सलाउद्दीन, मो हसनैन के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल थे. डीलर सत्येंद्र पासवान ने अनाज की कालाबाजारी के आरोप को निराधार कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
