घेराबंदी तोड़ कर फसल को किया बर्बाद, नौ पर प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के लिप्ता गांव में कुछ लोगो ने अशोक यादव की जमीन पर तार का घेराबंदी तोड़ कर खेत में लगी फसल को बर्बाद कर दिया

By DEEPAK | April 19, 2025 9:26 PM

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के लिप्ता गांव में कुछ लोगो ने अशोक यादव की जमीन पर तार का घेराबंदी तोड़ कर खेत में लगी फसल को बर्बाद कर दिया. साथ ही जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे है. भुक्तभोगी अशोक यादव ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. साथ ही फसल बर्बाद करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. बताया कि जमीन को लेकर अंचल कार्यालय व थाना का चक्कर लगा रहे है, लेकिन कोई न्याय नहीं मिल रहा है. जिससे मानसिक रूप से परेशान है. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि अशोक यादव के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 34/25 के तहत गणपत यादव समेत नौ लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है