डुमरवार में कच्ची सड़क की स्थिति नारकीय

डुमरवार मुख्य पथ से डुमरवार उत्क्रमित मध्य विद्यालय जानेवाली कच्ची सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है.

By ANUJ SINGH | August 7, 2025 7:52 PM

प्रतापपुर. डुमरवार मुख्य पथ से डुमरवार उत्क्रमित मध्य विद्यालय जानेवाली कच्ची सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. कई जगहों पर गड्ढे उभर आये हैं. इस कारण बच्चों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने पर सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे बच्चों का ड्रेस गंदा हो जाता है. विद्यालय के सामने बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं, जिसमें गिर कई बार बच्चे चोटिल हो चुके हैं. ग्रामीण मुकेश कुमार पासवान, अजय यादव, त्रिवेणी यादव, नरेश भारती, राजू साव, अनिल पासवान, शंकर रजक, गिरीश भारती, कलमतिया देवी, रीता देवी आदि ने प्रखंड प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की मांग की है. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि रामजी पासवान ने कहा कि मुखिया मद में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है. जल्द अन्य योजना से सड़क बनाने के लिए ग्रामसभा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है