कोल वाहन चहारदीवारी तोड़ कर घर में घुसा, दो घायल

थाना क्षेत्र के मुरबे गिरिजा होटल के समीप रविवार की सुबह अनियंत्रित कोल वाहन चहारदीवारी तोड़ते हुए घर में जा घुसा

By DEEPAK | April 20, 2025 10:01 PM

सिमरिया. थाना क्षेत्र के मुरबे गिरिजा होटल के समीप रविवार की सुबह अनियंत्रित कोल वाहन चहारदीवारी तोड़ते हुए घर में जा घुसा. जिसमें दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार साउंड लदा बाराती वाहन को अपने चपेट में लिया. हालांकि डीजे साउंड लदा वाहन को नुकसान नहीं हुआ है. चहारदीवारी को तोड़ा और घर में जा घुसा. बता दे कि आये कोल वाहनों से दुर्घटना हो रही है, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है. कोल वाहनों के रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है. चालक लापरवाही से वाहन चला रहे हैं. ग्रामीणों ने रात नौ बजे तक नो इंट्री सख्ती से लागू कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है