इटखोरी में एफसीआइ गोदाम की बाउंड्री धराशायी

एफसीआइ की बाउंड्री तीन साल में ही धराशायी हो गयी. लगभग 70 मीटर लंबी चहारदीवारी गिर गयी, जिससे गोदाम की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

By ANUJ SINGH | September 13, 2025 8:09 PM

इटखोरी. प्रखंड स्थित एफसीआइ की बाउंड्री तीन साल में ही धराशायी हो गयी. लगभग 70 मीटर लंबी चहारदीवारी गिर गयी, जिससे गोदाम की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. बाउंड्री का निर्माण तीन साल पहले हुआ था. कार्य के संवेदक डालटेनगंज के संजीव कुमार थे. बाउंड्री गिरने के बाद इसकी जांच हो रही है. शनिवार को कार्य स्थल पर उपस्थित एक इंजीनियर ने कहा कि अधिक बरसात होने तथा पानी के बहाव तेज होने के कारण बाउंड्री का एक हिस्सा गिरा. विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है