चतरा में टंडवा में बना रहा है स्मार्ट टाउनशिप, जानें क्या होगी इसकी खासियत

परिसर में ही 12वीं तक पढ़ाई के लिए डीएवी या डीपीएस विद्यालय खोलने की है योजना. बैंक एटीएम, पोस्ट ऑफिस सहित कई सुविधाएं दी जायेगी.

By Prabhat Khabar | August 4, 2021 2:12 PM

टंडवा. सीसीएल द्वारा होन्हे गांव में 106 एकड़ में स्मार्ट टाऊनशिप का निर्माण कराया जा रहा है, जहां मगध, आम्रपाली, संघमित्रा, चंद्रगुप्त के अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे. स्मार्ट टाऊनशिप आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 650 करोड़ की लागत से बन रहे टाऊनशिप में एक बड़े शहर की तरह सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. टाऊनशिप में 1194 क्वार्टर का निर्माण कराया जा रहा है.

परिसर में ही 12वीं तक पढ़ाई के लिए डीएवी या डीपीएस विद्यालय खोलने की योजना है. अस्पताल, गोल्फ पोस्ट, स्टेडियम, स्विमिंग पुल, पार्क भी बनाया जा रहा है. टाऊनशिप में बैंक एटीएम, पोस्ट ऑफिस आदि की भी सुविधाएं दी जायेगी. इसके अलावा वर्करों की ट्रेनिग को लेकर वर्कर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी बनाया जा रहा है.

इस संबंध में आम्रपाली जीएम संजय कुमार ने कहा कि सीसीएल क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्पित है. वर्करों के साथ ग्रामीणों को भी स्मार्ट टाऊनशिप में स्कूल हॉस्पिटल व अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि 30 स्कूलों में एक करोड़ तीन लाख की लागत से 54 स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए उपायुक्त के साथ एमओयू हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version