भीषण गर्मी में सड़क पर सन्नाटा
भीषण गर्मी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दिन चढ़ते ही लोगों की परेशानियां बढ़ जा रही है.
इटखोरी. प्रखंड समेत आसपास के इलाके में भीषण गर्मी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दिन चढ़ते ही लोगों की परेशानियां बढ़ जा रही है. उमस भरी गर्मी में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. वहीं दोपहर को सड़क विरान हो जाती है. शाम पांच बजे के बाद लोग जरूरी कार्यों से घर से निकलते हैं और बाजार में चहल-पहल शुरू होती है. वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में बिजली की बाधित आपूर्ति के कारण भी लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड के ग्रामीणों के अनुसार 24 घंटे में मात्र 10-12 घंटे ही बिजली मिल रही है. बिजली नहीं रहने से घर में भी समय बिताना मुश्किल है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को हो रही है. जानकारी के अनुसार बरही डीवीसी ग्रिड की ओर से इटखोरी की बिजली काट दी जाती है, जिससे पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
