कारा में सजा काट रहे लोगों के परिजनों की मदद की मांग
इटखोरी थाना क्षेत्र के राजा केंदुआ गांव के काफी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष उमेश भारती के नेतृत्व में उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मुलाकात की.
चतरा. इटखोरी थाना क्षेत्र के राजा केंदुआ गांव के काफी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष उमेश भारती के नेतृत्व में उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मुलाकात की. साथ ही आवेदन देकर इटखोरी थाना कांड संख्या 49/18 में कारा में बंद व्यक्तियों के परिजनों को मदद पहुंचाने की मांग की. बताया कि उक्त कांड के तहत 18 लोगों को दोषी करार कर सजा आजीवन कारावास कर दिया गया है. जिसमें सिटन भुईयां की मौत 28 अक्तूबर को हजारीबाग कारामंडल में हो गयी. परिजन काफी गरीब हैं. बच्चों की पढ़ाई व महिलाओं को रोजगार देने की मांग की है. मौके पर समाज के इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष प्रेम भुईयां, सचिव सरजू राम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुकेश भुईयां, महेश भुईयां समेत अन्य उपस्थित थे. रन फॉर यूनिटी में दौड़े पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मयूरहंड. राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार की सुबह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस पदाधिकारी के साथ, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, आम नागरिक व स्कूली बच्चों ने भाग लिया. सभी ने एकता दिखाते हुए झमाझम बारिश में एक साथ स्वामी विवेकानंद प्लस टू विद्यालय मोड़ से लेकर पुराना ब्लॉक भवन व पुराना ब्लॉक भवन से लेकर पुन: गंतव्य स्थल तक दौड़ लगायें. इस दौरान देश में एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाये रखने के लिये नारे भी लगायें. मौके पर थाना प्रभारी आशिष प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार नायक, पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
