निबंधन पदाधिकारी से निबंधन रद्द करने की मांग की

बलबल मां बागेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति के एक प्रतिनिधिमंडप जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को आवेदन दिया है.

By VIKASH NATH | October 30, 2025 7:37 PM

गिद्धौर. बलबल मां बागेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति के एक प्रतिनिधिमंडप जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को आवेदन दिया है. जिसमें कहा हैं कि बलबल मां बागेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति के कुछ लोगों के द्वारा बलबल मां बागेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति का उप नाम देकर बलबल बागेश्वरी न्यास का गठन को लेकर निबंधन कार्यालय में आवेदन दिया है. गलत मंशा से मंदिर परिसर की संपत्ति हड़पने के नियत से निबंधन कार्यालय में आवेदन दिया है. जिला अवर निबंधन पदाधिकारी से निबंधन को रद्द करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में समिति के उपाध्यक्ष जवाहर प्रसाद, गुलाब यादव, तुलसी यादव, विजय कुमार समेत अन्य शामिल थे. एमओयू समाप्त होने के बाद बंद हुआ मेडॉल लैब, परेशानी बढ़ी चतरा. सदर अस्पताल परिसर में संचालित मेडॉल लैब सरकार से एमओयू समाप्त होने के कारण बंद हो गया है. जिसके कारण अस्पताल में जांच कराने आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मेडॉल लैब में बीपीएल व अत्योदय कार्ड वाले मरीजों की नि:शुल्क जांच होती थी. साथ ही अन्य मरीजों को सस्ते दर में जांच की जाती थी, लेकिन लैब बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. लोग निजी लैब में जाकर जांच करा रहे है, जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल परिसर में संचालित सरकारी जांच घर में जांच कराने वालों की लंबी कतारें देखी जा रही है. खास कर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन से पुन: मेडॉल लैब शुरू कराने की मांग की है. जिला अस्पताल होने के कारण काफी संख्या में मरीज यहां इलाज व जांच कराने पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है