.किसानों का निबंधन अभियान मोड में करें : डीसी
.किसानों का निबंधन अभियान मोड में करें : डीसी
चतरा. डीएमएफटी हॉल में बुधवार को खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2025-26 के तहत झारखंड राज्य धान अधिप्राप्ति योजना के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने की. इस मौके पर सभी बीडीओ, सीओ व अन्य विभागीय पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति योजना में किसानो का निबंधन अभियान मोड में करने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक किसानों को योजना से जोड़ा जा सके. एफपीओ प्रतिनिधियों को धान प्राप्ति केंद्र चयन के लिए निर्धारित मापदंडों की जानकारी दी गयी. साथ ही निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. अभी तक तीन पैक्स से चयन के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए है. उपायुक्त ने शेष इच्छुक लोगों को शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा चयनित केंद्रों पर प्रतिनियुक्त होने वाले दंडाधिकारी व कर्मियों की जिम्मेवारियों पर चर्चा की गयी. केंद्रों को नियमित मॉनेटरिंग करने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण समिति की नियमित बैठक करने का निर्देश दिया. मौके पर एसी अरविंद कुमार, डीएसओ नीतु सिंह समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
