प्रतापपुर के मजदूर की गुजरात में मौत

थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव के मजदूर मनोज भारती (38) की मौत गुजरात के कच्छ जिले में हो गयी.

By VIKASH NATH | October 29, 2025 7:47 PM

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव के मजदूर मनोज भारती (38) की मौत गुजरात के कच्छ जिले में हो गयी. मंगलवार रात शव गांव लाया गया. शव देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनो के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनो ने बताया कि मनोज भारती 2007 से गुजरात के कच्छ जिला के श्यामाखाली इलेक्चोथर्म एलडीटी प्राइवेट कंपनी में काम करता था, लेकिन तीन दिन पूर्व अचानक तबीयत खराब हो गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. परिवार का आर्थिक स्थिति दयनीय है. मनोज ही परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों ने जिला प्रशासन व सरकार से मुआवजा व सहयोग की गुहार लगायी है. धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सव चतरा. चतरा गोशाला न्यास समिति की ओर से बुधवार को हरलाल तालाब स्थित गोशाला में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर गो माता की भक्तिभाव से पूजा की गयी. साथ ही भजन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन किया गया. कार्यक्रम में विधायक जर्नादन पासवान, समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर आर्य, कुमार विवेक, श्रीराम शास्त्री, सुशील सिंह, प्रदीप रावत समेत कई उपस्थित थे. मौसम खराब होने के कारण शोभा यात्रा नहीं निकली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है