केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रदीप
प्रखंड के खुट्टीकेवालखुर्द पंचायत सचिवालय में बुधवार को प्रखंड केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन की बैठक हुई.
30 सीएच 31- अध्यक्ष को माला पहनाते.
हंटरगंज. प्रखंड के खुट्टीकेवालखुर्द पंचायत सचिवालय में बुधवार को प्रखंड केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिरजू केसरी ने की. पर्यवेक्षक के रूप में कौशल सिंह, दिलीप केशरी उपस्थित थे. इस दौरान प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू, सचिव रणजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जयराम कुमार गुप्ता चुना गया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद ,मिथिलेश कुमार सिंह,भरत अग्रवाल, सुजीत कुमार गुप्ता,रंजीत कुमार सिंह,दिलीप प्रजापति,मो,अरशद इमाम, मो.अशरफ इमाम,मो. इमतेयाज,आशीष कुमार गुप्ता, भूपेंद्र सिंह भूप, दिलीप प्रसाद केसरी,विनोद भवानी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
भाजपा प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद प्रशासक से मिला
30 सीएच 30- प्रशासक से मिलते प्रतिनिधिमंडल.
चतरा. भाजपा नगर का प्रतिनिधि मंडल नगर परिषद के प्रशासक से मिलकर शहर के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिषेक केशरी ने सड़क पर हो रही दुर्घटना को विस्तार पूर्वक बताया. कहा कि लगातार सड़क पर मवेशी रहने से दुर्घटना हो रही है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सुजीत जायसवाल व सांसद प्रतिनिधि गोविंद राम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर खराब सोलर लाइट, विभिन्न वार्डों में नवनिर्मित पार्क में व्यायाम करने का उपकरण व झूला की मरम्मत, पीएम आवास योजना, शहर में जलापूर्ति, नालियों में ब्लीचिंग का छिड़काव आदि समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी. इस पर प्रशासक ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री मंटू वर्मा, भाजपा नगर मंत्री राजकुमार वर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
