.पुलिस ने कोयला व पत्थर लदे दो ट्रकों को किया जब्त

पुलिस ने खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध छापामारी अभियान चला.

By ANUJ SINGH | June 13, 2025 8:13 PM

प्रतापपुर. पुलिस ने खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध छापामारी अभियान चला. इस दौरान नीमा रोड से कोयला लदा ट्रक (जेएच-02टी-7342) व पत्थर लदा हाइवा (बीआर-02जीबी-3330) को जब्त किया. जब्त वाहनों को थाना परिसर लाया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देश पर क्विक रिस्पोंस टीम (क्यूआरटी) ने की. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्यूआरटी द्वारा कार्रवाई की गयी. दोनों वाहनों को थाना लाया गया. वाहन चालकों द्वारा दिखाया चालान की जांच के लिए जिला खनन विभाग को भेजा गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी ने कहा कि खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पांच दिनों के अंदर झारखंड व बिहार के आठ अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है