कदगावां खुर्द भुइयांटोली की जलमीनार खराब, परेशानी

कदगावां खुर्द भुइयां टोली की जलमीनार एक साल से खराब है

By DEEPAK | April 21, 2025 8:42 PM

मयूरहंड. कदगावां खुर्द भुइयां टोली की जलमीनार एक साल से खराब है, जिससे ग्रामीण व राहगीरों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पीएचइडी द्वारा लगायी गयी जलमीनार का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त जलमीनार दो वर्ष पूर्व लगायी गयी थी. मुखिया अशोक भुइयां ने कहा कि जलमीनार खराब होने की सूचना विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी है. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने पीएचइडी के पदाधिकारियों से अविलंब जलमीनार सही कर पेयजलापूर्ति कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है