शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 4, 2025 9:09 PM

हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनाने में उनकी अहम भूमिका थी. मौके पर डॉ अनवर अख्तर, विभा कुमारी, बीपीएम संजय सिन्हा, बैम रविशंकर पांडेय, बीडीएम ओम प्रकाश, एमटीएस राजेश कुमार उपस्थित थे.

प्रखंड कार्यालय में शोकसभा: गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा के नेतृत्व शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही उनके संघर्षों को याद किया गया. शोकसभा में प्रमोद कुमार सिन्हा, पप्पू यादव, हसमुद्दीन अंसारी, गीता देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है