सावन की पूर्णिमा पर मां भद्रकाली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु,

सावन पूर्णिमा के अवसर पर मां भद्रकाली मंदिर में शनिवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी रही.

By ANUJ SINGH | August 9, 2025 8:36 PM

इटखोरी. सावन पूर्णिमा के अवसर पर मां भद्रकाली मंदिर में शनिवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. रात दो बजे से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे. सुबह चार बजे सरकारी पूजा होने के बाद श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश सुलभ हुआ. इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. मंदिर परिसर हर-हर महादेव.. व जय मां भद्रकाली..के जयघोष से गूंजता रहा. यहां इटखोरी समेत कई प्रदेशों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. इटखोरी बाजार से लेकर मां भद्रकाली मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कई गांवों से श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते हुए मंदिर पहुंचे और माता का दर्शन कर सहस्त्रशिवलिंग पर जलाभिषेक किया. मां भद्रकाली सेवा संस्था की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया. संस्था के सदस्य सूरज सिंह, निर्भय पांडेय, पुनीत, राहुल चौरसिया, कुंदन पासवान, दीपक गिरी समेत सभी सदस्यों ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया. भक्ति जागरण का आयोजन: मंदिर परिसर में निर्भय पांडेय के निर्देशन में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. भजन गायिका मनीताश्री व वीणा कौर ने भजन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. भांग पीके गाड़ी न चलाइयों…बोल बम.. बोल बम..ए गणेश के पापा समेत कई भजन गाये गये. इधर, मंदिर में विधि व्यवस्था के लिए महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी थी. ब्लॉक मोड़ से लेकर मंदिर तक भीड़ लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है