थाना दिवस पर पांच मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन

थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 7, 2025 7:50 PM

सिमरिया. थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर प्रमुख रोहन साव, सीओ गौरव कुमार राय, इंस्पेक्टर अनिल कुमार उरांव व थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून उपस्थित थे. यहां विभिन्न क्षेत्रों से आठ मामले आये. इनमें भूमि संबंधित छह मामले व मारपीट के दो मामले शामिल थे. पांच मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. सीओ ने कहा कि जमीन संबंधित किसी भी मामले का अविलंब निष्पादन किया जायेगा. थाना प्रभारी ने कहा कि महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित मामले का थाना दिवस में निबटारा किया जायेगा. मौके पर एसआइ बिनोद तिवारी, सतीश सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है